बॉक्स ऑफिस पर छाई कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’,5 दिन में कमाए इतने करोड़

0 16

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड की क्यून कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ बॉक्स ऑफिस पर छाई है . फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी शानदार तरीके से की है. 

Related News
1 of 284

फिल्म ने जहां सोमवार को 5.10 करोड़ की कमाई की तो वहीं मंगलवार को भी कंगना रनौत की फिल्म ने करीब 5 करोड़ की कमाई कर डाली है. इस लिहाज से फिल्म ने अब तक 53 करोड़ की कमाई कर डाली है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हर रोज अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ‘मणिकर्णिका’ यूपी, दिल्ली एनसीआर समेत राजस्थान में भी धमाल मचा रही है.

कंगना रनौत को लोग झांसी की रानी के किरदार में देखना पसंद कर रहे हैं. फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में उनके अभिनय की हर तरफ तारीफ हो रही है.बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी ‘करीब 120 करोड़ के बजट में बनी है.इस फिल्म को भारत में कुल 3000 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. अगर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखा तो जल्द ही अपनी लागत निकाल लेगी. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...