कुंभ 2019ःपहला शाही स्नान आज,संगम तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब
प्रयागराज — प्रयागराज में 49 दिन तक चलने वाले कुंभ की शुरुआत हो गई है. मंगलवार को मकर संक्रांति पर पहला शाही स्नान जारी है. मकर संक्रांति के मौके पर जहां अखाड़े शाही स्नान कर रहे हैं तो वहीं करोड़ों श्रद्धालु भी संगम की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
परंपरा के मुताबिक, सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने सुबह 6.15 बजे शाही स्नान किया. इसके बाद अटल अखाड़े के महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, महंत व श्रीमहंत ने शाही स्नान किया.इसके बाद एक-एक कर सभी अखाड़ों ने संगम में अस्था की डुबकी लगाई.इस दौरान पहली बार हेलीकॉपटर से पुष्प वर्षा की.
अनुमान लगाया जा रहा है कि आज करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे. बता दें कुंभ में 6 शाही स्नान हैं जो 49 दिनों तक चलेगा. इस दौरान करीब 15 करोड़ लोग संगम की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाते हुए पुण्य कमाएंगे.