Kullu Cloud Burst: कुल्लू में बादल फटने से भारी तबाही, कई गाड़ियां बहीं

0 164

थाना कुल्लू के तहत काईस में बादल फटने (Kullu cloud burst) से एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो घायल हो गए हैं। हादसा सोमवार सुबह काईस गांव के कोटा नाला में बादल फटने से हुआ। जहां बादल फटने से आई बाढ़ में खेत खलिहान समा गए, वहीं बाढ़ की तेज धारा में कई गाड़ियां भी बह गईं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि बादल फटने (Kullu cloud burst) से सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में सो रहे चार लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिसमें बादल शर्मा (28) पुत्र गणेश शर्मा गाव चन्सारी डाक घर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू की मृत्यु हो गयी है।

ये भी पढ़ें..मेरठ में बड़ा हादसा, हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से 5 कांवड़ियों की मौत, कई झुलसे

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि खेम चंद (53) पुत्र नानक चंद गांव बडोगी डाकघर न्योली तहसील व जिला कुल्लू और सुरेश शर्मा (38) पुत्र लाइस राम गांव चांसारी डाकघर बाड़ी पधर तहसील व जिला कुल्लू घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और चालक कपिल (31) पुत्र कमलेश शर्मा गांव चांसारी डाकघर बाड़ी जिला कुल्लू को कोई चोट नहीं आई है। इसके अलावा छह वाहन और तीन दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Related News
1 of 1,063

भावा दर्रा में 400 भेड़ों की मौत

भारी बारिश और बर्फबारी के कारण फंसे गद्दी समुदाय के लोगों को स्पीति की पिन वैली से भावा पास की ओर बचाया गया है। इसके साथ ही फंसे हुए 1200 भेड़-बकरियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो करीब 400 भेड़ें मर चुकी थीं, जबकि 50 भेड़ें अभी भी लापता हैं।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...