इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया में दो खिलाड़ियों ने डेब्यू का मौका मिला. भारत ने कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बड़ौदा के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को प्लेइंग-11 में मौका दिया.
ये भी पढ़ें..अर्धनग्न हालत में जली हुई मिली छात्रा, इलाज के दौरान तोड़ा दम…
26 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक
वहीं डेब्यू मैच में ही क्रुणाल पंड्या ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 26 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. यह बतौर भारतीय बल्लेबाज डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक है.
इसी के साथ ही क्रुणाल ने दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना डाला. क्रुणाल की पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले वनडे में 5 विकेट पर 317 रन का स्कोर खड़ा किया है. लोकेश राहुल और शिखर धवन ने भी शानदार पारी खेली.
राहुल के साथ 112 रनों की साझेदारी
क्रुणाल पंड्या जब बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम का स्कोर स्कोर 5 विकेट पर 205 रन था और 57 गेंद बची हुई थीं. इसके बाद क्रुणाल पंड्या (58*) और केएल राहुल (62*) ने शानदार पारी खेलकर स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया.
https://twitter.com/BCCI/status/1374261956513722369?s=20
पंड्या ने पारी में 31 गेंद का सामना किया. 7 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं राहुल ने 43 गेंद का सामना किया. 4 चौके और 4 छक्के लगाए. दोनों ने 9.3 ओवर में 112 रन की साझेदारी की. इसके अलावा शिखर धवन ने 98 और कप्तान विराट कोहली ने 56 रन बनाए.
डेब्यू कैप पाकर हुए भावुक…
इससे पहले क्रुणाल को छोटे भाई हार्दिक ने वनडे की डेब्यू कैप सौंपी. अपने भाई से कैप मिलने के बाद क्रुणाल भावुक हो गए और उन्होंने कैप को आसमान की तरफ दिखाते हुए अपने पिता को याद किया. बता दें कि उनके पिता हिमांशु पंड्या की मौत इसी साल जनवरी में मौत हो गई थी. हार्दिक और क्रुणाल दोनों पिता के बहुत करीब थे.
दरअसल भारत के लिए डेब्यू करने वाले दोनों ने हाल ही में खत्म हुए घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसी के आधार पर दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया था.
ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)