प्रतापगढ़ पहुंचे कैबिनेट मंत्री, पुलिस लाइन में कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में की शिरकत

0 36

प्रतापगढ़– मंत्रीमंडल में फेरबदल के बाद  कैबिनेट मंत्री मोती सिंह प्रतापगढ़ पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की, जहां छोटे छोटे मासूम बच्चों ने मंच पर जलवा बिखेरा ।

Related News
1 of 1,456

बता दें जन्माष्टमी की हर तरफ धूम नजर आ रही है। सड़को पर छोटे छोटे बच्चे राधा और कृष्ण के वेश में अपने परिजनों के साथ विचरण कर रहे थे। गौरतलब है कि कृष्ण जन्मोत्सव को पुलिस लाइनों थानों और कारागारों में भव्य रूप से मनाया जाता है क्योंकि कृष्ण का जन्म कारागार में ही हुआ था। प्रतापगढ़ की पुलिस लाइन में स्थित मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। जैसे जैसे शाम ढली श्रद्धालुओं का आना भी शुरू हो गया। मन्दिर के भीतर कारागार भी बनाया गया था, जहाँ कृष्ण जी जन्म आधी रात को हुआ। बगल स्थिति शिवलिंग और नन्दी का भी भव्य श्रंगार किया गया था। साथ ही सियाराम लक्ष्मण के साथ ही भक्त शिरोमणि हनुमान जी का भी श्रंगार किया गया था।

यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।  इस दौरान डीएम मार्कंडेशाही, एसपी अभिषेक सिंह, एएसपी सुरेंद्र प्रसाद व दिनेश द्विवेदी, सभी सीओ समेत अफसर कार्यक्रम में शामिल हुए । ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह ने पुलिस लाइन के सम्मलेन शेड को आधुनिक बनवाने, पुलिस लाइन और नगर कोतवाली में सोलर लाइट लगवाने की घोषणा की।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...