संदिग्ध परिस्थितियों में मिला कोतवाल का शव, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सैनी के कोतवाल प्रदीप सिंह का संदिग्ध परिस्थितियों में उनके सरकारी आवास में शव मिलने से हड़कंप मच गया. मंगलवार सुबह काफी देर तक कमरे के बाहर नहीं निकलने पर पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें..फिर हुआ खाकी पर हमला, बेखौफ दबंगों ने सिपाही को पीट-पीटकर किया लहूलुहान…
दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे पुलिसकर्मी…
जब दरवाजा नहीं खुला तो आखिरकार पुलिसकर्मी उसे तोड़कर अंदर घुसे. यहां बेड पर इंस्पेक्टर का शव पड़ा मिला. इंस्पेक्टर की मौत की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. वहीं कोतवाली की मौत सूचना मिलते ही डीएम, एसपी समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में होगी मौत की पुष्टी…
शुरुआजी जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कोतवाल प्रदीप सिंह की तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. फिलहाल पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)