कोलकाता टेस्टःटीम इंडिया की जीत में बाधा बनी खराब रोशनी, पहला टेस्ट मैच ड्रॉ

0 39

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गर्डन में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है.टीम इंडिया की जीत में ख़राब रोशनी ने बाधा डाल जिसकी वजह से मैच को जल्दी ख़त्म करना पड़ा.उस समय श्रींलका ने 75 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. टीम इंडिया को जीत के लिए तीन लिकेट चाहिए थे.लेकिन खराब रोशनी के कारण मैच को समय से पहले रोकना पड़ा.

इससे पहले दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली (104) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन अपनी पारी आठ विकेट पर 352 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी. भारत ने श्रीलंका को 231 रनों का लक्ष्य दिया.

Related News
1 of 269

दूसरी पारी खेलने उतरी श्रीलंका ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया. भुवनेश्वर के ओवर की आखिरी गेंद पर समाराविक्रम को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. दूसरा विकेट करुणारत्ने  का गिरा. शमी की बॉल पर करुणारत्ने बोल्ड हो गए. तीसरा विकेट लाहिरू थिरिमाने का गिरा. थिरिमाने 7 रन बनाकर भुवनेश्वर की बॉल पर रहाणे को कैच दे बेठे. एंजेलो मैथ्यूज़ 12 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. दिनेश चांडिमल 20 रन बनाकर शमी की बॉल पर बोल्ड हो गए.  दिलरुवान परेरा को भुवनेश्वर ने बोल्ड कर दिया.

भारत की पहली पारी में 172 रन के स्कोोर के जवाब में श्रीलंका ने 294 रन पर ख़त्मब करते हुए 122 रन की बढ़त हासिल कर ली.पहली पारी के बाद मेहमान टीम का पलड़ा भारी दिख रहा था. लेकिन भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने दूसरी पारी में ज़बर्दस्त  बल्लेहबाज़ी की और श्रीलंका की उम्मीनदों पर पानी फेर दिया.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...