भारतीय टीम इन दिनो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. शुरुवार से तीन वनडे की सीरीज का आगाज भी हो चुका है. पहले ही वनडे में भारत को 66 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. हमेशा की तरह इस मैच में भी हर किसी की निगाहें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी व कप्तान विराट कोहली के बल्ले पर टिकी थी.
ये भशादी में दूल्हे को गिफ्ट में दी AK-47 राइफल, IPS ने शेयर किया वीडियो…
लेकिन विराट ने हर किसी को निराश किया. वो सिर्फ 21 रन बना सके. इस छोटी सी पारी के दौरान उनका एक कैच भी छूटा. ऐसा लग रहा है कि विराट को ऑस्ट्रेलिया का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) डराने लगा है. इस मैदान पर उनके फ्लॉप होने का सिलसिला लगातार जारी है.
सिडनी में विराट का फ्लॉप शो जारी
बता दें कि वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी है. सचिन का सिडनी पसंदीदा मैदान था. जहां सचिन ने सबसे ज्यादा 4 शतक (टेस्ट और वनडे) लगाए थे. लेकिन इस मैदान पर विराट एक-एक रन के लिए तरसते हैं. टेस्ट में तो उन्होंने इस मैदान पर एक शतक जरूर लगाया है.
लेकिन वनडे में वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. वनडे की 6 पारियों में विराट ने यहां महज 57 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 11.4 का रहा है. सिडनी में उनका अधिकतम स्कोर 21 रनों का रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे भी सिडनी के इसी मैदान पर खेला जाएगा. ऐसे में विराट से यहां बड़ी पारी की उम्मीद करना बेईमानी होगी.
एडिलेड है विराट का फेवरेट ग्राउंड…
ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का फेवरेट ग्राउंड एडिलेड है. यहां उनका औसत 76 से ज्यादा का है. उन्होंने यहां टेस्ट और वनडे में मिलाकर कुल 11 पारियां खेली है. इस दौरान उन्होंने 765 रन बनाए हैं. यहां उन्होंने अब तक 5 शतक लगाए हैं.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में 54 से ज्यादा की औसत (टेस्ट, वनेड और टी-20) से रन बनाने वाले विराट ने ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. यहां उन्होंने दो शतक भी लगाया है.
ये भी पढ़ें..प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई दो बच्चों की माँ, ग्रामीणों ने फिर जो किया…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )