जानिए कैसे सुपरहीरो वाली फिल्मों में दिखाते हैं बड़ी-बड़ी बिल्डिंग को गिराने वाला सीन?
नोएडा में अवैध तरीके से करोड़ो रुपए की लागत से बने ट्विन टावर का गिराया जाना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया है।
नोएडा में अवैध तरीके से करोड़ो रुपए की लागत से बने ट्विन टावर का गिराया जाना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया है। वहीं जैसे ही इस बड़ी इमारत को बनाने में करोड़ो रुपए खर्च हुए थे, वैसे ही इसको गिराने में भी काफी पैसा खर्च करना पड़ा।वहीं कई लोगों के मन में ये सवाल आता होगा कि कैसे सुपरहीरो वाली फिल्मों में इससे बड़ी बड़ी इमारतों को गिरते हुए दिखाते हैं। हालांकि ट्विन टावर को गिरते हुए पूरी दुनिया ने अपनी आंखों से देखा है। लेकिन फिर भी आज हम आपको बताते है कि हॉलीवुड और बॉलीवुड की एक्शन वाली फिल्मों में कैसे इमारतों को गिराते है।
इस तरह गिराई जाती है फल्मों में इमारतें:
दरअसल, अक्सर आपको हॉलीवुड की मार्वल की फिल्मों में आए दिन बड़ी इमारतों को टूटते या गिराते हुए दिखाया जाता है। खासतौर पर सुपरहीरो फिल्मों में इस तरह के सीन बहुत ज्यादा होते हैं। बता दें कि सुपरहीरो वाली फिल्मों में इमारतों को गिराने के कुछ खास तरह की तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है। पहला है CGI, यानि कंप्यूटर जेनरेटेड इमेजिंग। जिसके लिए उस इमारत का छोटा सा मॉडल तैयार किया जाता है। फिर उसे कैमरा ट्रिक्स की मदद से ब्लास्ट होते हुए, या फिर गिराते हुए दिखाया जाता है।
ग्राफिक्स की मदद से दिखाते हैं धमाके:
आपको बता दें कि उन्हीं फुटेज को CGI की मदद से ऐसे तैयार किया जाता है। जिससे देखने वालो को यह वास्तविक और विशालकाय लगने लगते हैं। साथ ही ऐसे सीन को शूट करने के लिए क्रोमा का भी इस्तेमाल किया जाता है। वही ग्रीन पर्दा जिसे आपने मार्वल की कई बिहाइंड द सीन वीडियोज में देखा होगा।
पहले इस तकनीकों का होता था इस्तेमाल:
वहीं जब ये दोनों तकनीकें नहीं होती थी, तब फिल्मों में इतने विशाल इमारत को गिराते हुए कैसे दिखाए जाते थे? तो आपको बता दें कि उस समय फिल्मों के लिए विशालकाय सेट बनाने का चलन था। यानि ऐसे ढांचे जो सिर्फ किसी एक एंगल से देखने पर ही विशालकाय इमारत लगती है लेकिन असल में वो सिर्फ उसका फ्रंट होते थे। लेकिन आज भी इस तरकीब का कई फिल्मों में इस्तेमाल देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)