किसान सम्मान निधि योजना में लक्ष्य को पूरा नहीं कर सके लेखपाल,अब ऐसे करेंगे जागरुक
बहराइच— किसान सम्मान निधि योजना में लक्ष्य की पूर्ति न होने पर उपजिलाधिकारी ने अनूखी पहल की है। एसडीएम ने सदर तहसील के 31 गांवों में लेखपालों को गांव-गांव जाकर डुग्गी मुनादी करने के निर्देश दिए हैं।
अभियान का शुभारंभ बुधवार से किया जाएगा। इसके लिए लेखपालों ने तैयारियां शुरू कर दी है। मंगलवार को बेरिया मेला क्षेत्र में सांकेतिक मुनादी भी की।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लक्ष्य पाने के लिए जिले की सदर व कैसरगंज तहसील काफी पीछे है। तीन दिन पूर्व जिला मुख्यालय पर हुई बैठक में जिलाधिकारी शंभु कुमार ने नाराजगी भी जतायी। वहीं एसडीएम ने चार लेखपाल का वेतन रोकते हुए चार राजस्व निरीक्षकों से स्पष्टीकरण भी तलब किया था। इसके बावजूद व्यवस्थाएं नहीं सुधर रहीं है।इसको देखते हुए उपजिलाधिकारी सदर केपी भारती ने अनूठा प्रयास किया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के 31 गांवों में लेखपालों को गांव-गांव जाकर डुग्गी मुनादी करने के निर्देश दिए हैं।
लेखपाल इन गांवों में जाकर चौराहे व बाजार में डुग्गी मुनादी कर किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बताएंगे। साथ ही किसानों को योजना से मिलने वाली लाभ के बारे में बताकर उन्हें जोड़ेंगे। इसकी जिम्मेदारी सभी 31 लेखपालों को सौंप दी गई है। मंगलवार को लेखपालों ने बेरिया समय माता मंदिर परिसर, ग्राम ताजपुर, टेपरहा, भोपतपुर चौकी में डुग्गी मुनादी की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि इसके बाद भी लक्ष्य की पूर्ति न हुई संबंधित लेखपालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
दो शिफ्ट में फार्म होंगे सलेक्ट
उपजिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार से लेखपाल और सेक्रेटरी सुबह 10 बजे से एक दोपहर एक बजे तक डुग्गी मुनादी करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक किसानों की चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक कर फार्म एकत्र किए जाएंगे। जरूरी कागजात के बारे में बताया जाएगा।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक,बहराइच)