घूस लेने का जरिया बनी ‘किसान सम्मान निधि योजना’ !
फर्रुखाबाद–पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है।जिसके लिए लेखपालों को लगाया गया जिससे गरीब किसानों को चिन्हित किया जा सके।
इस योजना का लाभ दिया जा सके लेकिन तहसीलों के लेखपाल इस योजना का लाभ दिलाने के नाम पर किसानों से खुलेआम घूस लेने में लगे हुए है।जिस कारण किसान परेशान है।ताजा मामला कायमगंज तहसील का है जहां के लेखपाल अनिल राणा किसानों के नाम फीडिंग कराने के नाम पर धन उगाही करते हुए कैमरे में कैद हो गए है।दूसरी तरफ वीडियो में लेखपाल साफ तौर पर कह रहा है कुछ रुपया तो दो तभी काम हो पायेगा।आखिर राजस्व कर्मचारी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर बसूली क्यो कर रहे है।
वही जिले के अधिकारी भी घूसखोर कर्मचारियों पर कार्यवाही नही करते है जिस कारण उनके हौसले बुलंद है।देखना यह होगा कि इस लेखपाल पर कोई कार्यवाही की जाती है या जो पिछली सरकार में चलता रहा वही होगा ।
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद)