किसान आंदोलन खत्म करने का जल्द हो सकता है ऐलान?, जानें वजह

0 231

केंद्र सरकार की ओर से तीनों कृषि कानूनों को वापस लिये जाने के बाद भी किसानों का आंदोलन जारी है. इन सबके बीच खबर आ रही है कि सरकार विरोध कर रहे किसानों को लिखित आश्वासन देने का भरोसा दिया है, जिसमें MSP के लिए कानूनी गारंटी भी शामिल है.सूत्रों मिल रही जानकारी के मुताबिक किसान संघों को लिखे अपने पत्र में सरकार की तरफ से कहा गया कि वह MSP पर एक समिति बनाएगी और पराली जलाने सहित सभी पुलिस मामलों को हटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें..जब हवा के झोंके उड़ गई जाह्नवी कपूर की ड्रेस, सबके सामने होना पड़ा शर्मिंदा, देखें वायरल वीडियो

ऐसे में किसानों का आंदोलन जल्द खत्म हो सकता है. हरियाणा में किसानों पर हुए मुकदमों की वापसी पर केंद्र सरकार आज ही किसानों को पत्र जारी कर सकती है. लिखित आश्वासन के बाद किसान संगठन आंदोलन वापसी का फैसला ले सकते हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानून के वापस लिए जाने के बाद एमएसपी की कानूनी गारंटी, बिजली संशोधन बिल की वापसी, वायु प्रदूषण बिल से किसानों के जुर्माने की धारा को हटाना, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी, किसानों पर लगाए गए फर्जी मुकदमों की वापसी और शहीद परिवारों का पुनर्वास के साथ शहीद स्मारक मुद्दे को उठाया था.

Related News
1 of 1,062

ये भी पढ़ें.. पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी से किया रेप, खून से लथपथ मिली मासूम

ये भी पढ़ें.. अय्यर के साथ रोहित शर्मा और शार्दुल का जबरदस्त नागिन डांस, देखें मजेदार वीडियो

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...