धर्म ग्रथों के अनुसार किन्नरों को अर्धनारीश्वर का रूप माना गया है। इसी मान्यता के साथ किन्नर समाज देवी दुर्गा की आराधना करने के लिए आगे आया। उनका कहना है पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण दुर्गा उत्सव पर ग्रहण लगा हुआ है। इसी वजह से दुनिया को भारी नुकसान हुआ है।
आज जबलपुर के दुर्गा पंडाल में समाज के विशेष वर्ग यानि किन्नर लोग महाआरती करने पहुंचे। देखते ही देखते पंडाल में हजारों की भीड़ जुट गई। वहीं लोगों ने देवी मां के आशीर्वाद के साथ उनकी दुआएं भी लेने पहुंच गए। किन्नरों ने दुर्गा मां की महाआरती की और समाज को कोरोना मुक्त बनाने की मन्नत मांगी।
किन्नरों ने की दुर्गा पंडाल में महाआरती:
जबलपुर के तमाम किन्नर मां दुर्गा की भव्य आरती में शामिल हुए। देश को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की मन्नत के साथ जबलपुर के दुर्गा पंडाल में विशेष आरती की गई। ये विशेष आरती किन्नर समाज ने ही आयोजित की थी। इस आरती को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग बाल दुर्गा उत्सव समिति के आयोजन स्थल पर पहुंचे। मां भगवती की प्रतिमा के सामने किन्नर समाज ने अद्भुत आरती की।
किन्नर समाज ने की विशेष प्रार्थना:
शास्त्रों में किन्नर समाज को अर्धनारीश्वर का रूप माना जाता है।वहीं किन्नर समाज मां भगवती से कामना कर रहे हैं कि जल्द ही देश को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाए और हर तरफ सुख शांति और समृद्धि कायम हो।
ये भी पढ़ें..आर्यन की गिरफ़्तारी से टूट गए हैं शाहरुख खान, हालत हुई खराब
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)