धूमधाम से विराजमान हुए ‘अहमामऊ के राजा’

0 45

लखनऊ — श्रद्धा और उल्लास के साथ गुरुवार से दस दिवसीय गणपति महोत्सव की शुरूआत हो गई। पहले दिन महोत्सव पंडालों में भक्तों ने गणपति की प्रतिमाओं की स्थापना मंत्रोच्चारण के साथ की। इसके साथ कई अन्य धार्मिक कार्यक्रमों की भी शुरूआत हो गई है। इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जयघोषों से माहौल गुंजायमान हो उठा।

Related News
1 of 1,456

शहर के अर्जुनगंज क्षेत्र के अहमामऊ में ‘श्रीगणेश उत्सव समिति’ के सौजन्य से चतुर्थ श्रीगणेश महोत्सव की शुरुआत हो गई। इस मौके पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। आकर्षक झांकियों के साथ निकाली गई इस शोभा यात्रा को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पडी। भक्त देर रात तक जागरण में बप्पा की भक्ति में डूबे रहे। गलियां गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गुंजायमान होती रहीं।

अर्जुनगंज मरी माता मंदिर से शाम 5 से शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। भगवान गणेश की प्रतिमा को मुख्य वाहन में विराजित कराने के बाद समिति के सदस्यों ने आरती उतार कर पूजा अर्चना की। वहीं ढोल-नगाडों की थाप पर सभी भक्तों ने नाचते-गाते हुए शोभायात्रा को अर्जुनगंज मरी माता मंदिर से हनुमान मंदिर,सरसवां, चढ़ाई का पुरवा होते हुए इलाके के सभी प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। इसके बाद  भगवान गणेश की प्रतिमा को  पंडाल में विराजित करा दिया गया।

इस शोभायात्रा में बब्लू सिंह, मुलायम सिंह, रमेश शर्मा, सुजीत शर्मा, काली भाई, आशीष शर्मा, मंयक अवस्थी, सुधीर तिवारी, जयसिंह, रिंकू यादव, गिरजेश, सचिन, आशीष तिवारी, आकाश रावत, आदर्श प्रताप सिंह, सुमित, कृष्णा रावत, राजा, रमाकांत, अभिषेक, अजीत शर्मा, नीरज, अभिषेक यादव, अमित, गुड्डू, एसडी, राजेश, सुभम सिंह, उमेश सिंह, जितिन, ललित, विपिन साहू, सोनू ,कमल राज, अमित यादव,धीरज आदि सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-सुजीत शर्मा,लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...