बहराइचः नौ मार्च को बरामद हुई सिरकटी महिला के शव का पहचान करते हुए घटना का खुलासा एसओजी टीम ने किया। महिला की हत्या (killed ) करवाने के लिए उसके पति ने साजिश रची। मुंबई से आकर छोटे भाई ने अपने पिता व अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला को मायके से लाकर सूनसान खेत में चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने बाप-बेटे व भांजे को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या (killed ) में शामिल उपकरण भी बरामद हुए है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें.. तालाब में डूबने से दो किशोरियों की मौत, घर में मचा कोहराम
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि फखरपुर थाना क्षेत्र के औसनपुरवा गांव निवासी इसहाक ने अपनी पुत्री हसरीन उर्फ नसरीन की शादी रिसिया थाना क्षेत्र के इटकौरी गांव निवासी सादिक अली के पुत्र रियाज अली के साथ की थी। कमाने के लिए तीन साल से रियाज विदेश में है। रियाज व उसकी पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। जिसके चलते वह अपने मायके रहती थी। एसपी ने बताया कि रियाज अपनी पत्नी को खर्चें के लिए 10 से 15 हजार रूपये हर माह देता था।
पिता व भाई से कराई हत्या..
रियाज अपनी पत्नी से तलाक चाहता था, लेकिन पत्नी तलाक के लिए राजी नहीं हो रही थी। रियाज पत्नी को अपने रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची और अपने छोटे भाई मेराज को मुंबई सें गांव भेजा। एसपी के मुताबिक रियाज ने अपनी बातों में फंसाकर उसे ससुराल आने के लिए राजी किया और अपने भाई को लाने के लिए अपने ससुराल भेज दिया। मायके से विदा कराने के बाद वह दिनभर शहर में इधर-उधर घूमाते रहे और रात होते ही वह रूपईडीहा थाना क्षेत्र के अड़गोड़वा गांव में एक खेत में ले जाकर हाथ पैर बांध दिया और चाकू से गर्दन को काट दिया।
कटे सिर को नहर में फेंक…
कटे सिर को सरयू नहर में फेंक कर अपने घर चले आए। एसओजी टीम प्रभारी मधुपनाथ मिश्रा व रूपईडीहा थानाध्यक्ष मनीष पांडेय अपने टीम के साथ घटना का खुलासा करते हुए सादिक पुत्र मासूम अली, मेराज पुत्र सादिक व नन्हें उर्फ सलमान पुत्र साबिर खां को पीर भड़ंग बाबा मजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। पति व सास फरार है। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, छह ताला चाबी, खून से लटपथ शर्ट समेत महिला के शरीर का जेवरात बरामद हुआ है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)