खुलासाः प्रेम प्रसंग में हुई थी पूर्व प्रधान की हत्या

0 40

फर्रूखाबाद–थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव मधवापुर में 16.6.2019 में राजेश कुमार के ट्यूबवेल पर पूर्व प्रधान रामसेवक पुत्र मेघनाथ की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

जिसका खुलासा करते हुए एसपी डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक रामसेवक की दिनचर्या पर जब अध्यन् किया गया तो उसका चालचलन गलत दिखाई दिया उसके बाद गांव के रजनेश उर्फ राजू पुत्र श्री शंकर की पत्नी के फोटो मृतक के शव के पास से बरामद हुए थे लेकिन रजनेश गांव छोड़कर दूसरे राज्य में नौकरी करने वाहने भाग गया था।पुलिस सर्विलांस की मदद से उसपर नजर बनाए हुए थी।जब मुखबिर ने सूचना दी।वह घर आया हुआ है तो पुलिस ने उसको रास्ते मे ही दबोच लिया।

Related News
1 of 852

उसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि रामसेवक मेरे पिता का दोस्त था।जब वह गांव आये तो मेरे घर पर ही रहते थे।खाना भी खाते पीते थे।उसके बाद 10 से15 दिन बाद मृतक मेरी पत्नी से बातचीत करने लगा साथ उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाब बनाने लगा ।तो मेरी पत्नी ने मृतक द्वारा की जा रही हरकतों के बारे में बताया उसके बाद मैंने मृतक रामसेवक को गाली गलौज देकर घर से भगा दिया उसके बाद वह कुछ दिनों के लिए बाहर चला गया लेकिन बाद में जब गांव में देखा तो मैने उसकी हत्या करने की ठान ली थी।

उसके बाद वह 16-6-219 को कीर्तन सुनने के बाद रामानन्द के ट्यूबबेल पर रात्रि 12 बजे पहुंचा तो उसके एक घण्टे बाद उसके सिर पर ईट फिर चाकू से गला काट कर उसकी हत्या कर घर चला गया था।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...