पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को अगवा कर रहे थे बदमाश, तभी हुआ कुछ ऐसा कि….

0 39

एटा–एटा में पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को आधा दर्जन से ज्यादा कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्धारा पुलिस और पंप मालिक को सूचना दिये जाने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की कई टीमों ने बदमाशों का पीछा किया।

बताया जा रहा है कि थाना कोतवाली नगर के कासगंज रोड स्थित मंदाकिनीपुरम स्थित पेट्रोल पंप व्यावसायी प्रमोद कुमार उपाध्याय के बेटे अर्पित उपाध्याय अपनी इंडिका कार से अपने दूसरे सिद्धि विनायक पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। तभी पीछा करते आ रहे काले रंग की बलेनो कार में आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश आये और ओवरटेक कर कार को रुकवा लिया और खींचकर अपनी कार में डालकर अपहरण कर लिया और वहां से फरार होने लगे। तभी वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। तत्काल पुलिस हरकत में आते ही जनपद की सभी सीमाएं सील कर बदमाशों का पीछा किया और बलेनो कार व 2 बदमाशों और पेट्रोल पंप ब्यापारी अर्पित उपाध्याय को सकुशल बरामद कर लिया है।

Related News
1 of 788

आरोपियों से 20 हजार की नगदी , 1 सोने की अंगूठी भी बरामद की गई है। वही अगर आरोपियों की मानें तो घटना के पीछे 1 दिन पहले बताया कल देर रात्रि कार सवारों ने पेट्रोल भरवाया था और आज शाम कार सवार अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पेट्रोल पंप पहुंचा और पेट्रोल की जगह कर्मचारी द्धारा डीजल डालने से गाड़ी सीज होने की बात कहकर पेट्रोल पंप मालिक के बेटे से सीसीटीवी फुटेज दिखाने और गाड़ी में हुए नुकसान का हर्जाना मांगने लगा जिसे लेकर पंप व्यायवसायी के बेटे और उनमें कहासुनी हो गयी। जिसे नजरअंदाज करते हुए जब पंप व्यावसायी का बेटा अर्पित उपाध्याय अपनी कार से दूसरे पेट्रोल पंप जाने लगा। तभी कार सवार बदमाशों ने उसका पीछा करते हुए असलहों के बल पर उसे अगवा कर कार में डाल लिया और उसके साथ जमकर मारपीट करने लगे। 

घटना की सूचना पंप कर्मचारियों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की कई टीमों ने पीछा करते हुए घेराबंदी कर ली और घिलौआ गांव के समीप कार सवार 2 बदमाशों को पकड़ लिया जिसमे 4 बदमाश फरार हो गए और ब्यापारी को शकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि चार अन्य मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापाररी कोतवाली नगर पहुंच गये और गिरफ्तार किये गये बदमाशों से जमकर तकरार हुयी। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पंप व्यावसायी की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...