नलकूप पर सोए युवक का अपहरण,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

0 15

कौशाम्बी– जिले में बीती रात बेखौफ बदमाशो ने दीवार में नकब लगाकर नलकूप में सो रहे एक युवक का अपहरण कर लिया । मौके पर खून से सने कपड़े मिलने मिलने के बाद परिवार वालो ने अनहोनी की आशंका जाहिर की है। 

 

अपहरण की यह सनसनी खेज वारदात सैनी कोतवाली के जहानपुर गांव की है। जहाँ गांव के बाहर निजी नलकूप पर इंदर पाल नाम का युवक सो रहा था। परिजनों के मुताबिक देर रात इंदर पाल ने अपने परिजनों के मोबाइल पर फोन कर खुद को बदमाशो से घिरा हुआ बताया। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंचे तो वहाँ का नजारा देखकर दंग रह गए। नलकूप की दीवार में नकब और भीतर खून से सने कपड़े देखने के बाद परिवार वालो के होश उड़ गए। परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जाहिर किया है।

Related News
1 of 791

घटना की जानकारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावा महकमे के आला- अधिकारियों ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। घटना स्थल पर पहुँचकर खुद पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कई बिंदुओं पर जांच के लिए एस ओ जी क्राइम ब्रांच की टीमें लगा दी।

पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। इस दौरान अपह्रत के परिजन पुलिस पर घटना के बाबत लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। पुलिस अफसरों के आश्वासन के बाद किसी तरह लोग शांत हुए। 

रिपोर्ट- शेषधर तिवारी, कौशाम्बी   

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...