किशोरी को अगवा कर कई जगह बेचा, गांव की महिला थी शामिल

0 120

सूवे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के पुलिस को महिला उत्पीड़न को रोकने के है। महिला अपराध करने वालो को कड़ी सजा दी जाए। अभी कुछ दिन पूर्व आईजी आगरा जोन ने भी अपने भ्रमण के दौरान ही महिला अपराध रोकने की बात कहीं थी महिला अपराध के मामले में कड़ी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थें। लेकिन नगर की पुलिस के लिए मुख्यमंत्री और आईजी के आदेश मायने नही रखते है।

यह भी पढ़ें-सुशांत की अंतिम फिल्म ‘दिल बेचारा’ ने रचा इतिहास, फैमली भी हुई भावुक…

मामला एक किशोरी का है क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को अगवा कर लगभग पांच लोगो को बेचा गया। उसका दुष्कर्म भी हुआ। वह गर्भवती भी हो गई। अगवा करने के मामले में गांव की महिला का नाम था। इस मामले की शिकायत थाने में की गई लेकिन पुलिस की तरफसे दबंग आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की गई। शायद इसीलिए दबंगो के हौसले बुलन्द हो गए। किशोरी वापस आने के बाद भी गांव नही जा पा रही है। वह अपने पिता के साथ मैनपुरी शहर में किराए का कमरा लेकर रह रही है।

Related News
1 of 794

थनाा क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी अपने परिवारिक चचेरी बहन एवं चचेरे भाई के साथ 24 मई 2018 को प्रातः आठ वजे साइकिल से बेबर गई थी। थाना बेवर क्षेत्र केे ग्राम बाजपुर मे खडी एक कार मे बैठे दो युवको ने किशोरी एवं उसकी चचेरी बहन एवं भाई को यह कहकर बैठा लिया कि बेवर मे छोड देगे साइकिल को बाजपुर मे ही मिलने बाले एक व्यक्ति के यहां रखवा दी उसके वाद युवको ने किशोरी को नशीली कोल्ड ड्रिक्स पिला दी जव उसे होश आया तो वह थाना मुहम्मदावाद क्षेत्र के ग्राम नगला गडा निवासी कुलदीप पुत्र सत्यभान के यहां पर थी।

MP: सीएम शिवराज सिंह चौहान को हुआ कोरोना, खुद को किया क्वारन्टीन

किशोरी ने रोते हुए बताया कि जव उसने अपने घर जाने के लिए कहा तो कुलदीप ने यह कहते हुए घर भेजने से मना कर दिया कि तुझे डेढ लाख रूपए मे खरीदा है सात दिन तक कुलदीप के घर रहने के बाद अरविंद नामक युवक के सुपुर्द कर दिया और अरविंद ने उसके मिलने वाले मित्र पंजाव के अमृतसर निवासी रवि पुत्र राकेश के सुुपुर्द कर दिया जहां बह गर्भवती हो गई। इसी दौरान किशोरी को रवि का फोन मिल गया जिससे किशोरी ने अपने पिता को घटना की पूरी जानकारी देते हुए अपने साथ ले जाने को कहा जिस पर किशोरी के पिता ने थाना पुलिस को पूरी जानकारी दी और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

जिस पर पुलिस ने बताए हुए स्थान पर छापा मारकर रवि एवं किशोरी को बरामद कर रवि को आवश्यक लिखा पढी के पश्चात जेल भेज दिया तथा किशोरी के बच्चे को अनाथालय भेज दिया तभी से किशोरी मैनपुरी मे अपने दो भाईयो के साथ किराए पर कमरा लेकर रह रही है। किशोरी को अभी तक यह जानकारी नही हो सकी कि रवि को सजा हुई या नही। बही दूसरी तरफ लोगो मे चर्चा है कि किशोरी के साथ कई लोगो ने दुष्कर्म किया उसके बाबजूद भी दुष्कर्मियो के विरूद्ध कोई कारवाही नही की गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...