सिपाही ने किया BTC छात्रा का अपहरण, रह चुका है शिवपाल यादव का गनर

निधौलीकला रो के पेट्रोलपंप के पास की घटना.

0 78

एटा–एटा में सिपाही ने तमंचे के बल पर बीटीसी कॉलेज में प्रशिक्षण को जा रही छात्रा का अपहरण कर लिया है। वही 4 दिन पूर्व निधौलीकला रोड़ के पेट्रोलपंप के पास से सिपाही और उसके अन्य 2 साथी जबरन खींचकर स्विफ्ट गाड़ी में डालकर ले गये।

आपको बता दें कि एटा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के नगला केवल में 4 दिन पूर्व हुए जनपद इटावा के सिविल लाइन थाने में तैनात सिपाही जगपाल सिंह यादव ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एटा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के निधौली कला रोड के पास से बीटीसी कॉलेज प्रशिक्षण को जा रही बीटीसी फाइनल की छात्रा तूलिका को तमंचे के बल पर अपहरण करके ले गया।

Related News
1 of 850

बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही की अपहृत छात्रा रिश्ते में साली लगती है वही छात्रा की मां ने आरोपी सिपाही के खिलाफ थाना कोतवाली देहात एटा में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। सिपाही की पत्नी का कहना है कि मेरा पति बहुत ही अय्याश किश्म का इंसान है । इसके चलते सिपाही के अन्य कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध भी थे जो कई बार पुलिस लाइन में रह रहे क्आटर में मेरे सामने लड़कियों को घर लेकर आता था और उनको मेरे सामने ही हम बिस्तर करता था। जिसका में विरोध करती थी तो मेरे व मेरे बच्चो के साथ मारपीट करता था और मुँह को कपड़े से बांध कर किचिन में बंद कर गलत काम करता था।

वही आपको बता दें कि आरोपी सिपाही जगपाल सिंह यादव इटावा थाने से पिछले 1 हफ्ते से गैरहाजिर चल रहा है। आरोपी सिपाही पूर्व में शिवपाल सिंह यादव का गनर भी रह चुका है। इसके चलते विरोध करने पर वो पीड़ित पत्नी और घरवालों को शिवपाल यादव का नाम लेकर हड़काता रहता था। जिससे उन लोगो मे डर का भय बना कर डराता रहता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सिपाही सहित अन्य 3 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सिपाही को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टीम लगाकर दबिशें देना शुरु कर दी है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...