Khushi Kapoor : दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की दोनों बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर भी अपनी मां के नक्शेकदम पर चलकर एक्टिंग फील्ड में डेब्यू कर चुकी हैं। ख़ुशी कपूर ने फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अब खुशी कपूर जल्द ही आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ ‘लवयापा मूवी’ में नजर आएंगी। इस दौरान ख़ुशी कपूर ने नाक की सर्जरी और लिप फिलर्स के साथ कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की।
Khushi Kapoor ने खुद किया खुलासा
जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री खुशी कपूर ने एक साक्षात्कार में अपने व्यक्तिगत अनुभव और सौंदर्य उद्योग के बारे में बात की। खुशी ने वीडियो के जरिए अपनी जिंदगी की एक झलक शेयर की है। उसने अपने घर का स्विमिंग पूल दिखाया, जिसमें उसके पांच कुत्तों को गोता लगाने से रोकने के लिए एक बैरिकेड भी है। इंटरव्यू के दौरान उनके बचपन पर भी चर्चा हुई जिसमें खुशी ने खुद को अटेंशन सीकर बताया।
कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर दिया ये जवाब
कॉस्मेटिक सर्जरी को सार्वजनिक करने के उनके फैसले के बारे में पूछे एक सवाल का जवाब उन्होंने पूरे आत्मविश्वास से दिया। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ी बात है। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह एक पर्सनल च्वॉइस है और मैं इसमें कम्फर्टेबल हूं।”
बता दें, खुशी कपूर (Khushi Kapoor) जल्द ही आमिर खान और रीना दत्ता के बेटे जुनैद खान के साथ आगामी फिल्म लवयापा में नजर आएंगी। फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)