पुलिस ने मात्र 24 घंटे में ही कर दिया खुलासा , निकला ये मामला…

0 19

बुलंदशहर–जिले की खुर्जा पुलिस ने एक मामले का खुलासा करते हुए लगभग ढाई लाख रुपए की लूट को फर्जी करार दिया है। ताजा मामला 27 जनवरी 2018 का है; जिसका खुर्जा पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया।

दरअसल मजनू अली मोहम्मद द्वारा इस घटना के लिए स्वयं योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र रचा गया था। मजनू अली मोहम्मद द्वारा अपने दोस्त अजय कुमार वादी फिरोज व कलुआ के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया क्योंकि मजरूब अली मोहम्मद पर अभियोग में नामित मोबीन का 600000 उधार था। मोबीन द्वारा लगातार अली मोहम्मद से अपने पैसों की मांग की जा रही थी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने बताया पैसा ना देना पड़े इसलिए अली मोहम्मद ने अपने दोस्त अजय कुमार कलुआ के साथ मिलकर 27 जनवरी 2018 को खुर्जा नगर के देवी धाम कॉलोनी में एक फौजी के मकान पर आकर ज्वेलर्स मोबीन को पैसे देने के लिए फोन से बुलाया और योजना के अनुसार मोबीन के आने पर कलवा एवं फिरोज तत्काल पीछे से आ गए। कलुआ ने अली मोहम्मद का बैग छीन लिया और फिरोज ने अली मोहम्मद को गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया। 

Related News
1 of 1,456

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनि राज सिंह ने बताया कि मजरूब अली मोहम्मद के साथ लूट जैसी कोई घटना घटित नहीं हुई थी बल्कि उसने अपने साथी अजय कलवा व फिरोज के साथ मिलकर मोबीन चौधरी का पैसा ना देना पड़े इसलिए स्वयं ही लूट की साजिश रची थी उपरोक्त घटना में कोई केस नहीं लूटा गया है गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना खुर्जा नगर पर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। बता दें पुलिस ने इस घटना को गहनता से लेते हुए जांच के लिए क्राइम ब्रांच टीम खुर्जा नगर पुलिस को लगाया था। 

( रिपोर्ट – अनिल कुमार , बुलंदशहर )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...