अपराधियों के लिए काल बनी खाकी….

0 8

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश पुलिस का मिशन एनकाउंटर लगातार जारी है.अपराधियों के लिए काल बनी यूपी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ 7 एनकाउंटर किये.इसके अलावा एडीजी एलओ आनन्द कुमार ने बदमाशों को अल्टीमेटम जारी करते हुए कहा कि यूपी छोड़ दे अपराधी,वरना उन पर कहर बनकर टूटेगी पुलिस.

वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के इस फरमान से अपराधियो में खलबली मच गई है.

Related News
1 of 788

दरअसल यूपी पुलिस पिछले 24 घंटों में राजधानी लखनऊ सहित कानपुर,शामली,बुलंदशहर,सहारनपुर,बागपत में बदमाशों का एनकाउंटर कर उन्हें गिरफ्तार किया  है. बता दें कि यूपी की शामली पुलिस व बदमाशों से हुई मुठभेड़ में शातिर  अपराधी रहीम,बुलंदशहर पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश आरिफ उर्फ छोटू,कानपुर नगर में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अजय उर्फ छोटू,सहारनपुर बदमाश जगपाल उर्फ जग्गू पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए हैं.इन सभी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया.

वहीं राजधानी लखनऊ में देर रात हुए पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात 50 हजार इनामी बदमाश नरेश भाटी गोली लगने के बाद गिरफ्तार हुआ.इस दौरामन बदमाश नरेश भाटी के पास से पुलिस ने कार्बाइन, नौ एमएम व 32 बोर का पिस्टल बरामद किया.वहीं इस मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए,जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि बदमाश नरेश भाटी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. इसके अलावा कानपुर नगर के थाना चकेरी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में बदमाश सूरज शर्मा उर्फ बंटी के पास से भी भारी संख्या में अवैध असलहे बरामद हुए.गौरतलब है कि पुलिस की इस बड़ी कार्यवाई से अपराधियों में खलबली मची हुई है.यहीं नहीं बदमाशों में खाकी का इस कदर खौफ फैल गया है कि कुछ तो अपनी जमानत रद्द कराकर वापस जेल जा रहें हैं तो वहीं कुछ प्रदेश छोड़कर जाने की फिराक में है. 

 (रिपोेर्ट- सुजीत शर्मा,लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...