खाकी फिर हुई दागदार,बंदूक की नोक पर दारोगा ने 3 साल तक किया रेप

0 16

हमीरपुर — यूपी पुलिस को शर्मासार कर देने वाला एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। पुलिस भले ही लाख दावे कर रही हो कि वह जनता के दिलों में अपनी जगह बनाने का प्रयास लगातार कर रही है, लेकिन मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा आए-दिन सामने आता ही रहता है। 

Related News
1 of 792

एेसा ही एक मामला हमीरपुर जिले में देखने को मिला है, जहां एक महिला ने मौदहा कोतवाली में तैनात दारोगा पर उसके साथ 3 साल तक रेप करने का केस दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार बताया कि तहरीर के अनुसार मौदहा कस्बे की रहने वाली एक महिला ने 3 साल पहले रंजिश के एक मामले में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक (एसआई) पुरुषोत्तम नारायण तिवारी को सौंपी गई थी। जांच के बहाने एसआई ने पीड़िता के घर आना-जाना शुरु कर दिया। इसी दौरान एसआई ने पहली बार रिवॉल्वर का डर दिखाकर उसके साथ रेप किया। दारोगा ने इस घटना का वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह 3 साल तक उसके साथ रेप करता रहा।

वहीं इस मामले पर एसपी ने बताया कि एसआई के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। इस समय आरोपी गोरखपुर में तैनात है। जिसके चलते इस मामले से गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया है।जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...