केरल बाढ़: मदद की पेशकश ठुकराने पर UAE ने कहा- ‘दिए ही कब’ !

0 57

नई दिल्ली–यूएई की मदद की पेशकश ठुकराने के मामले पर केंद्र और केरल सरकार के बीच विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि यूएई के राजदूत ने एक इंटरव्यू में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात ने अभी तक अधिकारिक तौर पर ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है, जिसमें मदद की रकम का भी जिक्र हो।

Related News
1 of 1,062

राजदूत अहमद अलबन्ना ने कहा कि केरल बाढ़ के बाद चल रहे रिलीफ ऑपरेशन का आकलन किया जा रहा है, ऐसे में बताई जा रही राशि को ‘फाइनल’ नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘बाढ़ के बाद रिलीफ ऑपरेशन की जरूरतों का आकलन किया जा रहा है। क्योंकि अभी तक इस पर कोई अंतिम मुहर नहीं लगी है इसलिए इस राशि को फाइनल नहीं कहा जा सकता है।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐसा कहा जा सकता है कि यूएई ने 700 करोड़ रुपये का मदद का ऐलान नहीं किया है? तो राजदूत ने कहा, ‘हां, यह सही है। यह अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। अभी तक इस बारे में कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।’ 

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही केंद्र सरकार ने कहा था कि वह केरल के लिए की गई विदेशी मदद की सराहना करते हैं, लेकिन वर्तमान नीतियों के चलते वह इसे स्वीकार नहीं कर सकते हैं। इसके बाद इस मामले पर केंद्र और केरल सरकार के बीच काफी बयानबाजी भी हुई। सीपीएम के केरल अध्यक्ष कोडियेरी बालाकृष्णन ने कहा केंद्र की आलोचना करते हुए मदद ठुकराने को ‘बदले की भावना’ बताया। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...