लालू के बाद अब केजरीवाल भी आए शरद यादव के समर्थन में

0 15

नई दिल्ली — जेडीयू के पूर्व नेता शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता रद्द होने को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक साजिश करार दिया है। अरविंद केजरीवाल ने बुधवार सुबह ट्वीट किया, ‘शरद यादव जी की सदस्यता को खत्म को करना असंवैधानिक और अवैध है।

Related News
1 of 1,067

यह राजनीतिक साजिश है। हम इसकी पुरजोर निंदा करते हैं और उनकी सदस्यता बहाल करने की मांग करते हैं।’ इससे पहले लालू यादव ने भी शरद यादव और अली अनवर की सदस्यता छिनने को लेकर कहा था कि उन्हें ईर्ष्या के कारण हटा दिया गया है। 

लालू ने कहा कि शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने पर जनता तय करेगी कि इन लोगों का कसूर क्या था। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने समता पार्टी के समय से मदद की उसे ईर्ष्या और जलन के कारण हटा दिया गया। यही नहीं नीतीश कुमार के हाथ पकड़ने वाले बयान पर लालू ने कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार मेरे पास ‘टीका’ लगवाने आते थे और मैंने कभी आशीर्वाद देने में ढिलाई नहीं की। वह (नीतीश) खुद मेरे और राबड़ी के पास चल कर आए और बोले कि अब हम लोगों का तो राजनीति में उम्र हो गया है। आने वाला दिन बच्चों का ही है।’ 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...