घर में चांदी का मोर रखने से चमक जाएगी किस्मत…मिलते है ये लाभ…

पूजा घर में शांत बैठा हुआ चांदी का मोर (peacock) रखने से पूजा का पुण्य फल दोगुना हो जाता है...

0 1,640

यूं तो चांदी एक शुभ धातु है और इस धातु से बनी वस्तुएं शुभ फल ही देती है। उसी तरह मोर,मयूर (peacock) भी देवताओं को प्रिय है।

मां सरस्वती,भगवान श्रीकृष्ण, कार्तिकेय और श्री गणेश जी की तस्वीर में यह शुभ पंछी देखा जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि घर में चांदी का मोर लाकर रखने से क्या लाभ मिलते हैं।

ये भी पढ़ें..चंद्र ग्रहण आज, 4 राशियों को होगा धन लाभ, इस राशि वाले रहें सावधान…

Silver Peacock

1.पूजा घर में शांत बैठा हुआ चांदी का मोर (peacock) रखने से पूजा का पुण्य फल दोगुना हो जाता है।

2. अविवाहित लोगों के कमरे में चांदी का मोर रखने से उनके मन में प्रेम और विवाह के प्रति रुझान बढ़ जाता है।

मोर चित्र डाउनलोड_तस्वीरPRFचित्र आईडी500823522_JPGचित्र  प्रारूप_in.lovepik.comमुफ्त की तस्वीर

3. भाग्य/किस्मत/लक में वृद्धि और चमक चाहते हैं तो किसी भी पूर्णिमा के दिन चांदी का मोर (peacock) लेकर आएं और उसे तिजोरी में रखें।

4. नाचता हुआ चांदी का मोर घर में चल रहे धन संकट को दूर करता है।

Related News
1 of 558

बेहद शुभ होता है चांदी का मोर, घर में इस जगह रखने से होते हैं मालामाल -  Newstrend

5. चांदी के मोर का जोडा वैवाहिक जीवन में प्रेम और शांति लेकर आता है।

6.चांदी की सिंदूर डिबिया में चांदी का ही मोर बना हो तो यह अखंड सौभाग्य का प्रतीक होता है।

Vintage 1940 Theda Sterling Silver Peacock on Birdbath Large Brooch (G290)  | eBay

7. घर की बैठक में चांदी का मोर सफलता का संदेश लाता है।

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...