Video: तेंदुआ संग अठखेलियां करती दिखी साही, रोमांचित हुए लोग 

0 220

बहराइचः  कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग की खूबसूरती के चर्चे आय दिन सुनने को मिलते है। जहां दुर्लभ वन्य जीवों को देख वन्यजीव प्रेमी अक्सर रोमांचित होते रहते हैं । कतर्नियाघाट (Katarniaghat) की जंगलों के बीच व समीपवर्ती गांवों के लोगों को अक्सर दुर्लभ वन्य जीवों के दर्शन होते रहते है ।

तो कभी कभार  कतर्नियाघाट (Katarniaghat) वन प्रभाग मे पर्यटन करने आए पर्यटकों व ग्रामीण अंचल में सरकारी ड्यूटी करने आए सरकारी अधिकारियो व कर्मचारियोो को भी दुर्लभ वन्य जीवों के दर्शन रोमांचित करते रहते हैं। ऐसा ही एक वाक्या बुधवार की रात सामने आया।

ये भी पढ़ें..दर्दनाक हादसाः मजदूरों से भरी DCM खंती में गिरी

Related News
1 of 163
कतर्नियाघाट पर दिखी दुर्लभ तस्वीरें…

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए क्वारंटाईन सेंटर से ड्यूटी कर वापस लौट रहे नोडल अधिकारी अवर अभियंता ग्रामीण विवेक वर्मा व ग्राम विकास अधिकारी दुुुुुर्रे हसन ने कतर्नियाघाट (Katarniaghat) वन्य जीव प्रभाग के घने जंंगलों में दो दुर्लभ वन्य जीवों की अठखेलियों को  देखा ।

इस दुर्लभ वन्य जीवों को एक साथ बिच सड़क पर देखने के  अनुभव को साझा करते हुए अवर अभियंता विवेक वर्मा ने बताया कि ऐसा हमने अपने जीवन मे कभी नही देखा था ।  इसे याद कर के हम लोग अपने को‌ काफी रोमांचित महसूस कर रहे है।

तेंदुआ व साही  के इस रोमांचित वीडियो के सामने आने के बाद वन्य जीव प्रेमी काफी हर्ष व्यक्त कर रहे है। वन्य जीव प्रेमियों का कहना है कि इसको‌ देख कर कर्तनिया की जैव विविधता की मजबूती को समझा जा सकता है।

ये भी पढ़ें..Corona मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा, लखनऊ में फ‍िर म‍िले 5 संक्रम‍ित

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...