जंगल में मिला वृद्ध का क्षत विक्षत शव, बाघ के हमले से मौत की आशंका
बहराइच–कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट वन रेंज अंतर्गत जंगल के किनारे स्थित खेतों में बकरी चराने गये वृद्ध की सोमवार सुबह जंगल में क्षत विक्षत शव मिला है। बाघ के हमले में वृद्ध की मौत की आशंका जताई गई है।
यह भी पढ़ें-Covid-19: 7470 औद्योगिक इकाइयां कार्यस्थल पर ही मजदूरों को रोकने में सहमत
रविवार शाम वृद्ध के घर न पहुंचने पर उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सुजौली थाने के वर्दिया गांव निवासी 65 वर्षीय अब्दुल बारिक पुत्र अब्दुल गफ्फार रविवार की दोपहर में बकरी चराने निकला था। रविवार शाम तक घर न पहुंचने पर चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सोमवार सुबह तलाश कर रहे परिजनों को कतरनिया रेंज के जंगल में वृद्ध का छत विक्षत शव मिला। लाश देखते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।
जानकारी मिलते ही कतर्निया रेंजर पियूष मोहन श्रीवास्तव वन महकमे की टीम पहुंच गई। घटना की सूचना पाकर सुजौली थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार गोंड व उपनिरीक्षक अशोक कुमार जायसवाल पुलिस बल के साथ पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)