कानपुर: बिना बिजली, पानी के बिलबिलाये सैकडो लोगो को लेकर पार्षद पहुंचे केस्को मुख्यालय
कानपुर–तिलक नगर स्थित लक्ष्मन बाग में रहने वाले लोगो के मकान में लगे विधुत कनेक्शन को केस्को द्वारा काट दिया गया है। भीषण गर्मी में बिना बिजली और पानी के बिलबिलाये सैकडो लोगो को लेकर पार्षद कमल बेबी शुक्ला लेकर मंगलवार की सुबह केस्कों मुख्यालय पहुंचे जहां केस्कों एमडी के न मिलने पर उन्हाने धरना देकर प्रदर्शन किया। इसके बाद चीफ इन्जीनियर से भेंट कर अपनी समस्या बताई और निदान करने की मांग की।
पार्षद कमल बेबी शुक्ला ने बताया कि जो लोग आये है वह तिलक नगर लक्ष्मन बाग कालोनी के आवासो के मालिक है। नवाबगंज के पूरे एरिये के मालिक जमीदार त्रिजुगी नारायण थे और पीडितो के पूर्वजो को उन्होने रहने के लिए 80 वर्ष पहले यह जगह दान में दी थी। उनकी मृत्यु के बाद पीडित वसीयत उत्तराधिकारी मकान के मालिक हुए तथा उनके नाम से आधार कार्ड, वोटर लिस्ट राशन कार्ड के साथ बिजली मीटर कनेक्शन भी लगे है, जिसका लोग लगातार भुगतान भी कर रहे है लेकिन यहां रह रहे लोगो की 3 जून को अवैधानिक रूप से बिजली काट दी गयी, जिसकी शिकायत जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से भी की गयी।
एक ओर जहां सरकार घर-घर बिजली व पानी देने की बात कर रही है तो दूसरी तरफ उसको काट रही है। कहा बिजली न होने से महिलाये और बच्चे बेहाल है। यह जगह सरकारी नही है यह दान की जगह है। इस सम्बन्ध से जब बात की गयी तो अधिकारी जवाब न दे सके।