दर्शनार्थियों के लिए खुला काशी, ये रहेगी गाइडलाइन…
खुला काशी के कोतवाल बाबा श्री कालभैरव का दरबार
सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए खोला गया था। वहीं अब मैदागिन स्थित काल भैरव मंदिर को कल यानि 7 अगस्त से दर्शनार्थियों के लिए खोला जा रहा है।
भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री ने की आत्महत्या, चौकाने वाला वीडियो आया सामने
बता दें की काल भैरव मंदिर सभी भक्तों के लिए खोला जा रहा है।गौरतलब है कि मंदिर 20 मार्च से सभी भक्तो के लिए बन्द किया गया था। जिसको खोलने का निर्णय लिया गया है। 141दिन के बाद मंदिर को भक्तों के लिए पुनः खोला जा रहा है।
हालांकि मंदिर में प्रवेश एक बार में 5 दर्शनार्थी ही कर सकेंगे। प्रवेश दौरान भक्तों का थर्मल स्कैनिंग करा कर मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर के गर्भ गृह में जाना सभी के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। मंदिर में सभी श्रद्धालु किसी भी प्रकार की मूर्ति को नहीं छू सकेंगे।