कासगंजःचंदन के अंतिम संस्कार के बाद फिर भड़की हिंसा
कासगंज— उत्तर प्रदेश के कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई साम्प्रदायिक झड़प में मारे गए युवक चंदन गुप्ता का शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया. वहीं अंतिम संस्कार के बाद इलाके में एक फिर से हिंसा भड़क गई, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने दुकान और एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी.
मौके पर पहुंची पुलिस बल और आरएएफ ने हिंसा करने वाले लोगों को खदेड़ा. वहीं पुलिस-प्रशासन की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. बता दें, घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने चंदन की मौत पर गहरा शोक जाहिर करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रशासन को उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.जबकि इस मामले में यूपी के गृह विभाग ने कासगंज जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी हैं.
पुलिस के मुताबिक, अब तक कासगंज हिंसा मामले में कुल 9 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. हिंसा में शुक्रवार को दम तोड़ने वाले युवक चंदन गुप्ता के पिता द्वारा जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराई गई है, उनमें से भी तीन लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. उपद्रवियों में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है.
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर कोतवाली क्षेत्र में बिलराम गेट चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद और एबीवीपी के कार्यकर्ता बाइक से रैली निकाल रहे थे. इस दौरान नारेबाजी को लेकर एक अन्य समुदाय के लोगों से बहस हो गई. तकरार में दोनों तरफ से फायरिंग, पत्थरबाजी हुई, जिसमें तिरंगा यात्रा में शामिल एक युवक चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी. दूसरे पक्ष के एक शख्स को भी गोली लगी है.
इस मामले को लेकर मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल सुभाष चंद्र शर्मा, आईजी अलीगढ़ मंडल डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, एडीजी आगरा जोन अजय आनंद, डीएम कासगंज आरपी सिंह, एसपी कासगंज सुनील कुमार सिंह, पीएसी, आरएएफ, सिविल पुलिस के साथ शहर में गश्त कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.