कासगंज हिंसा : चंदन गुप्ता की मौत का वीडियो आया सामने

0 10

कासगंज —उत्तर प्रदेश के कासगंज में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता  के उस तिरंगा यात्रा का वीडियो सामने आया है; जिसमें चन्दन कई युवकों के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल है. 

Related News
1 of 1,456

 इस वीडियो में चन्दन बाइक चला रहा है जबकि उसके दूसरे साथी हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय और वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए भ्रमण करते हुए दिखाई दे रहे हैं.बताया जा रहा है कि ये वीडियों उस समय का है जब दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव किया और गोली चलाई जिसमें चन्दन गुप्ता की मौत हो गई.

बता दें घटना वाले दिन संकल्प संस्था के करीब 70-80 युवा बाइक पर तिरंगा लगाकर नारे लगाते हुए शहर में परिक्रमा कर रहे थे. वडुनगर मोहल्ले में जब वे पहुंचे तो वहां पहले से जाति विशेष के लोग इकट्ठे थे. वे लोग ध्वजारोहण के बाद भाषण दे रहे थे. रास्ते को लेकर इनमें आपस में वाद-विवाद हुआ. गणतंत्र दिवस पर कासगंज शहर में कथित रूप से आपत्तिजनक नारों को लेकर दो समुदायों के बीच पथराव और गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी थी तथा कुछ अन्य घायल हो गये थे. घटना के बाद से शहर में रह-रहकर हिंसक वारदात हुईं. मामले में अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...