कासगंज हिंसाःपुलिस से नोकझोंक के बाद धरने पर बैठी साध्वी प्राची
हाथरस — गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के बाद कासगंज में हुई हिंसा के विरोध में कासगंज जा रही साध्वी प्राची के काफिले को पुलिस ने सिकंदराराऊ में रोक लिया।इस दौरान साध्वी प्राची के समर्थकों और पुलिस में हुई तीखी नोकझोंक भी हुई।
वहीं पुलिस की इस कार्यवाही से गुस्साई साध्वी प्राची अपने समर्थक के साथ सिकंदराराऊ के पंत चौराहे पर धरने पर बैठ गई |चौराहे पर धरने पर बैठने की वजह से मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह जाम हो गया। साध्वी प्राची के धरने की सुचना के बाद मौके पर कई थानों की फोर्स पहुँच गई।कासगंज जिले से सटे होने के कारण सिकंदराराऊ की सीमा पर पुलिस व्यवस्था मुस्तेद है, वह किसी भी वीआईपी को कासगंज बॉर्डर में प्रवेश नही करने दे रही है।
दरअसल साध्वी प्राची ने पुलिस महकमे पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के कहने पर में रुकी थी , उसके बाबजूद यहां के प्रभारी मनोज शर्मा ने कार्यकर्ताओं की गाडी की चाबियां निकाली और उनके साथ अभद्रता की। साध्वी ने कहा कि हिन्दुओं की सुरक्षा होनी चाहिए, मुजफ्फर नगर में हमने गौरव और सचिन को खो दिया। दादरी के अंदर राहुल जेल में था तो उसको एक मुस्लिम जेलर ने पिट पीट कर हत्या कर दी।चौथा यह चन्दन की हत्या उस दिन हुई है जिस दिन देश जश्न मना रहा था। उन्होंने कहा कि अगर वहां प्रशासन चाहता तो इतनी बड़ी घटना नही होती। उन्होंने हत्यारो के तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या,हाथरस)