Chandan Gupta Murder Case: चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 दोषी करार, 2 बरी

128

Chandan Gupta Murder Case: कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में लखनऊ की NIA की स्पेशल कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपियों को दोषी करार दिया है जबकि दो आरोपियों को बरी कर दिया है। अब कोर्ट शुक्रवार को सजा का ऐलान करेगी।

Chandan Gupta Murder Case: 28 आरोपी दोषी करार

मालूम हो कि कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने NIA कोर्ट की वैधानिकता और सुनवाई रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस याचिका को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद लखनऊ की एनआईए की विशेष कोर्ट ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने इस मामले में करीब 28 आरोपियों को दोषी करार दिया है। जबकि दो को बरी कर दिया।

2018 में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई थी हत्या

गौरतलब है कि 26 जनवरी 2018 को कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही जुलूस तहसील रोड से होते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के गेट पर पहुंचा, पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से घात लगाए बैठे मुख्य आरोपी वसीम, नसीम, ​​सलीम व कई अन्य लोगों ने हथियारों से लैस होकर रास्ता रोककर उन्हें रोक लिया।

इसके बाद उनके हाथों से तिरंगा छीनकर जमीन पर फेंक दिया, पाकिस्तान जिंदाबाद व हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और हथियार दिखाकर धमकाया कि अगर इस रास्ते से गुजरना है तो पाकिस्तान जिंदाबाद कहना पड़ेगा। जब चंदन व अन्य लोगों ने इसका विरोध किया तो सभी लोगों ने जान से मारने की नीयत से पथराव व फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी सलीम ने चंदन को निशाना बनाकर गोली मार दी।

Related News
1 of 1,928

घटना की रिपोर्ट पिता सुशील गुप्ता ने 26/27 जनवरी की रात 12:17 बजे कासगंज थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद प्रदेश का माहौल काफी गरमा गया था और कासगंज हिंसा की आग में झुलस गया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुख्य आरोपी वसीम, नसीम, ​​सलीम के साथ सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, कई लोगों को छोड़ दिया गया था। चंदन के पिता ने करीब छह साल तक कानूनी लड़ाई लड़ी और अब कोर्ट का फैसला आया है।

100 से ज्यादा लोगों को किया गया था गिरफ्तार

घटना की रिपोर्ट पिता सुशील गुप्ता ने 26/27 जनवरी की रात 12:17 बजे कासगंज थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद प्रदेश का माहौल काफी गरमा गया था और कासगंज हिंसा की आग में झुलस गया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुख्य आरोपी वसीम, नसीम, ​​सलीम के साथ सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, कई लोगों को छोड़ दिया गया था। चंदन के पिता ने करीब छह साल तक कानूनी लड़ाई लड़ी और अब कोर्ट का फैसला आया है।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments