यूपी के कासगंज में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में पलटने से 24 लोगों की मौत

0 185

Kasganj Tractor Trolley Accident: यूपी के कासगंज में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां माघ पूर्णिमा के मौके पर गंगा नहाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अभी भी पांच गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

माघ पूर्णिमा पर स्नान करने जा रहे थे लोग

घटना के ग्रामीणों द्वारा राहत बचाव कार्य शुरू किया गया है. गंभीर रूप से घायल कई श्रद्धालुओं को बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है. बता दें कि मारे गए सभी लोग माघ पूर्णिमा के मौके पर पटियाली के कादरगंज गंगा घाट पर स्नान करने जा रहे थे.

घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि कासगंज में शनिवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और तालाब में गिर गई, जिससे सात बच्चों सहित 24 लोगों की मौत हो गई. पटियाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर उस समय दुर्घटना हुई जब ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लोग गंगा नदी में स्नान करने जा रहे थे.

ये भी पढ़ें..UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, जानें दोबारा फिर से कब होगा एग्जाम

अलीगढ़ रेंज के कमिश्नर शलभ माथुर ने बताया कि, ‘ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और 7-8 फुट गहरे तालाब में गिर गई. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर चालक दूसरे वाहन से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था और इसी वजह से हादसा हुआ. सात बच्चों समेत कुल 24 लोगों की मौत हो गई है. लगभग 15-20 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’

Related News
1 of 1,871

सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कासगंज में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया है.सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा है. योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...