धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ,चांद को देखकर सुहागिनों ने तोड़ा व्रत

0 205

न्यूज डेस्क — गुरुवार को देशभर की महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा और पूरे दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। और चांद को अर्घ्‍य देकर पति के हाथों पानी पीकर सुहागनों ने अपने व्रत को खोला । व्रत के लिए महिलाएं बुधवार से ही सेलिब्रेशन मूड में थीं और उन्होंने हाथों-पैरों में मेहंदी रचाकर इस त्योहार की तैयारी की थी।

दरअसल इस दिन का सुहागन स्त्रियों में खासा महत्व है और इस दिन का व्रत काफी कठिन होता है। हालांकि देश के अलग-अलग हिस्सों में महिलाओं ने व्रत को पूरा किया और अपने व्रत को पूरा करने के बाद चांद को अर्घ्य दिया है। चांद को अर्घ्य देकर महिलाओं ने अपने व्रत को खोला और इस तरह देशभर में करवा चौथ का त्योहार पूरा हुआ है।

Related News
1 of 40

वहीं राजधानी लखनऊ की बात करें तो चांद निकलने का समय 8:7 मिनट बताया गया था और इसी समय के आसपास चांद निकल आया था। इसके बाद महिलाओं ने इस कठिन व्रत को पूरा किया।

बता दें कि करवा चौथ ‘शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है, ‘करवा’ यानी ‘मिट्टी का बरतन’ और ‘चौथ’ यानि ‘चतुर्थी’। ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से विवाहित महिलाओं का सुहाग बना रहता है, उनके घर में सुख, शांति, समृद्धि और संतान सुख मिलता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...