ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान; कार्तिक बाहर, मयंक होगें नया चेहरा

0 45

स्पोेर्ट्स डेस्क —  बीसीसीआई ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 24 फरवरी से शुरू होगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर रहे कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। वहीं, टीवी चैट शो कॉफी विद करण में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में फंसे लोकेश राहुल को भी टी-20 टीम में चुना गया है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया। इससे उनके मई-जून में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने के सपने को झटका लगा है।

दूसरी तरफ, आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले स्पिनर मयंक मार्कंडेय को पहली बार टी-20 टीम में चुना गया। उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में 14 मैच में 15 विकेट लिए। वहीं, पिछले पांच घरेलू मुकाबलों में 17 विकेट हासिल किए। टी-20 में उन्हें कुलदीप यादव की जगह मौका दिया गया है।जबकि खराब प्रदर्शन के के चलते तेज गेंदबाज खलील अहमद को दोनों फॉर्मेट की टीम से बाहर कर दिया।

Related News
1 of 267

वहीं न्यूजीलैंड दौरे पर टीम से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को टीम में चुना गया।जबकि भुवनेश्वर कुमार को टी-20 सीरीज और पहले दो वनडे तक आराम दिया गया है। उन्हें आखिरी तीन वनडे के लिए चुना गया है।उनकी जगह सिद्धार्थ कौल को एक फिर मौका दिया गया है।

भारतीय टीम इस प्रकार है :

टी-20 सीरीज के लिए टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मार्कंडेय।

पहले दो वनडे के लिए टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत. सिद्धार्थ कौल, लोकेश राहुल।

आखिरी तीन वनडे के लिए टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत. सिद्धार्थ कौल, लोकेश राहुल, भुवनेश्वर कुमार।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...