राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद के घर करणी सेना ने की तोड़फोड़, पुलिस से हुई झड़प
Karni Sena Protes: सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को गद्दार बताने वाले बयान पर विवाद गहरा गया है। इसी को लेकर यूपी के आगरा में करणी सेना ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान करणी सेना जमकर तोड़फोड़ की। करणी सेना के कुछ युवकों ने सांसद के घर पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। घर के अंदर रखी कुर्सियां भी फेंकी और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इसके अलावा सड़क पर खड़ी गाड़ियों को लाठियों से तोड़ दिया। साथ पुलिस से भी तीखी झड़प हुई। इस दौरान पथराव भी हुआ। अचानक हुए पथराव से पुलिस के पसीने छूट गए। बताया जा रहा है कि पथराव में इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ा।
इस मामले में समाजवादी पार्टी का कहना है कि जब घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम चल रहा हो, वहां इस तरह की हिंसा कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को बताया था गद्दार
रामजी लाल सुमन ने संसद में कहा था कि अगर मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है तो हिंदू गद्दार राणा सांगा के वंशज होंगे। हम बाबर की आलोचना करते हैं। लेकिन राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते? रामजी लाल के इस बयान पर काफी बवाल मचा था।
दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि भाजपा वालों का जुमला बन गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। आखिर बाबर को कौन लाया? राणा सांगा इब्राहिम लोधी को हराने के लिए बाबर को भारत लाए थे। अगर मुसलमान बाबर के वंशज हैं तो आप गद्दार राणा सांगा के वंशज हैं। सुमन शुक्रवार को राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा पर बोल रहे थे।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)