पूरे प्रदेश में 14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, ग्रामीण इलाकों में बढ़ते संक्रमण को लिया गया फैसला…
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को 30 जून तक लॉकडाउन जारी रखने के दिए निर्देश...
देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। संक्रमण दर में कमी आने के बाद कई राज्य की सरकारों ने लॉकडाउन में ढील दे दी है। वहीं, जहां संक्रमण ज्यादा है उन राज्यों में अभी लॉकडाउन जारी है।
ये भी पढ़ें..एक दुल्हन की आई दो बारात, एक ने दूल्हे ने पहनाई वरमाला तो दूसरे ने लिए फेरे…
इसी बीच खबर आ रही है कि कर्नाटक सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है, जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।
30 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किया है कि 30 जून तक लॉकडाउन जारी रखें, अभी संक्रमण खत्म नहीं हुआ। वहीं, दूसरी ओर ख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा कि कर्नाटक सरकार इस महीने कोविड-19 टीके की 60 लाख से अधिक खुराकें देने को तैयार है, जिससे 30 जून तक राज्य में कुल दो करोड़ टीके लगा दिए जाएंगे।
दो करोड़ टीका लगाने का लक्ष्य…
येदियुरप्पा ने ट्विटर पर कहा, “ हमारी सरकार जून में टीके की 60 लाख से अधिक खुराकें देने को तैयार है। अब तक दी गई 1.41 करोड़ खुराकों के साथ, कर्नाटक में इस महीने के अंत तक दो करोड़ खुराकें लगा दी जाएंगी। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कर्नाटक के टीकाकरण अभियान में उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।“
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)