Karnataka: पैर छूने जा रही महिला को मंत्री ने जड़ा थप्पड़,मचा बवाल,देखें Video

0 164

कर्नाटक के चामराजनगर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। बीजेपी नेता और कर्नाटक सरकार में हाउसिंग मिनिस्टर वी. सोमन्ना ने सार्वजनिक समारोह में एक महिला को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। घटना शनिवार शाम चामराजनगर जिले के गुंडलूपेट में एक भूमि कार्य वितरण समारोह में हुई। बताया जा रहा है कि इस समारोह में लगभग 175 लोग समारोह में मौजूद थे।

ये भी पढ़ें..T20 World Cup: कोहली-पांड्या ने भारत को दिलाई रोमांचक जीत,आखिर गेंद पर हारा पाकिस्तान

केम्पम्मा के रूप में पहचानी जाने वाली महिला ने बाद में कहा कि वह मंत्री से इस कार्यक्रम में एक प्लॉट टाइटल डीड दिलाने में मदद करने की गुहार लगा रही थी, तब मंत्री ने इनकार करते हुए उसे थप्पड़ जड़ दिया। चामराजनगर के जिला प्रभारी मंत्री ने बाद में दावा किया कि वह महिला को अपने पैरों पर गिरने से रोकने के लिए उसे धक्का देने की कोशिश कर रहे थे।

गौरतलब है कि वायरल वीडियो में महिला, मंत्री वी. सोमन्ना के पास खड़े लोगों से बीच घुसकर उनके पास पहुंच जाती है और जैसे ही वो मंत्री के पैर छूने के लिए नीचे झुकने लगती है वो उसको गाल पर थप्पड़ जड़ देते हैं। वहीं मार खाने के बाद भी महिला मंत्री के पैर छूते हुए दिखाई दी। वीडियो में बाकी लोग महिला को रोकते हुए दिख रहे हैं। उसे समझाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।

Related News
1 of 1,630

उधर भाजपाई मंत्री की शर्मनाक करतूत सामने आने के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्ताधारी भाजपा पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, कर्नाटक की भाजपा सरकार के मंत्री वी सोमन्ना ने एक महिला को थप्पड़ जड़ दिया। महिला का अपराध था कि वो अपनी फरियाद लेकर मंत्री जी के पास चली गई। अब PM मोदी का बयान पढ़ लीजिये – ‘क्या हम स्वभाव से, संस्कार से, नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं?’

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...