कर्नाटक चुनाव 2018ःपहली बार वोट डालने वालों को मिल रहा डोसा और कॉफी

0 20

न्यूज डेस्क — यदि आपने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट दिया है तो आप बेंगलुरु के एक रेस्त्रां में आज आप फ्री में डोसा और कॉफी एन्जॉय कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपना आईडी और साथ ही पोलिंग बूथ पर आपकी उंगली पर लगाई गई इंक के निशान को दिखाना होगा।

Related News
1 of 1,062

रेस्त्रां के मालिक का कहना है कि उन्होंने इस तरह का ऑफर युवाओं को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के इरादे से उठाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी ये छोटी सी कोशिश काम आएगी।खबरों की माने तो, निसारगा ग्रैंड प्योर रेस्त्रां के मालिक कृष्णा राज का मानना है कि ज्यादातर लोग ये सोचकर वोट नहीं देते कि वो वोट देकर क्या करेंगे। उन्हें किसी राजनेता या पार्टी पर भरोसा नहीं होता। कृष्णा राज मानते हैं कि वोट देना ही सबसे ज्यादा अहम है। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन किसे वोट देकर आया है। वोट देना ही अपने आप में अहम है।’

अपना एक किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि, ‘ये रेस्त्रां विधानसभा के सामने है। ऐसे में यहां पर राजनीति से जुड़ी कई बातें होती रहती हैं। एक बार एक कस्टमर आया और अपने साथियों से वोट नहीं देने की बात कहने लगा। लेकिन मैंने उससे जाकर बात की और उससे कहा कि ये तुम्हारा अधिकार है। तुम्हें इसका इस्तेमाल करना चाहिए। उस समय उसने मुझसे सवाल किया कि अगर मैं वोट करके आया तो क्या आप मुझे फ्री में मसाला डोसा और कॉफी देंगे। इस शर्त के लिए मैं भी राजी हो गया।’

कृष्णा राज की इस पहल की लोग भी तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये एक बेहतरीन कदम है। ये लोगों को प्रोत्साहित करता है कि आप जाकर वोट दें। एक बार वोट देने पर आपको खुद इसके महत्व का ऐहसास होने लगता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...