कर्नाटकः नहर में बस गिरने से 25 लोगों की मौत, मरने वालों में अधिकरतर स्कूली बच्चे
न्यूज डेस्क — कर्नाटक में शनिवार को 25 लोग बस हादसे का शिकार होकर मौत के मुंह में समा गए। इनमें स्कूल के बच्चे भी शामिल थे। अभी मृतकों की संख्या और बढ़ भी सकती है। बता दें कि कर्नाटक के मांड्या में शनिवार दोपहर एक बस कावेरी नदी में गिर गई, जिसमें 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे के शिकार लोगों को नहर से निकालना शुरू किया। घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी और फायर-इमरजेंसी सर्विस के कर्मचारी फौरन घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं।खबर है कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी भी इस वक्त मांड्या में ही हैं, वो भी घटनास्थल पर आ सकते हैं।
उधर सीएम ने जिला आयुक्त और जिला प्रभारी मंत्री सी एस पुत्ताराजू को रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी करने को कहा है। बता दें कि कर्नाटक में आठ दिनों में ये दूसरा बड़ा सड़क हादसा है। इसके पहले हुबली के पास नेशनल हाईवे 63 पर एक बस के एक लॉरी से टकरा जाने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हो गए थे।
वहीं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वरा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि ये हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ है। शुरुआती रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि मृतकों में अधिकतर स्कूली बच्चे शामिल हैं। पांडवपुरा तालुका के कनगनमराडी गांव से गुजरने वाली कावेरी नदी के इस नहर में बस गिरने से ये हादसा हुआ।