प्रेग्नेंट करीना कपूर को लेकर आई अच्छी खबर… सैफ ने किया कन्फर्म…
करीना कपूर खान फरवरी के महीने में दूसरे बेबी को देंगी जन्म...
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान प्रेग्नेंट है अब उनके दूसरे बेबी के जन्म को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहा हैं। कोई फरवरी तो कोई मार्च में करीना मां बनेगी ऐसी खबरे आ रही थी।
वहीं करीन को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि करीना कपूर खान फरवरी के महीने में दूसरे बेबी को जन्म देंगी।
ये भी पढ़ें..खुशखबरीः विराट कोहली बने पिता, अनु्ष्का शर्मा ने दिया बच्ची को जन्म
करीना फरवरी में देंगी दूसरे बच्चें को जन्म
वहीं इस बात को सैफ अली खान ने कन्फर्म करते हुए कहा है कि वह और करीना बेबी के आने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और प्रेग्नेंसी को वह काफी कैजुअल लेकर चल रहे हैं। दूसरे बेबी के आने के बाद जो जिम्मेदारियां आएंगी, वह उनके लिए काफी अलग होने वाली हैं।
सैल अली खान ने कहा बेबी को लेकर कैजुअल
फिल्मफेयर संग बातचीत में सैफ अली खान ने कहा कि दूसरा बेबी, फरवरी में आने वाला है। मैं नहीं जानता, सब कुछ बहुत शांति से चल रहा है। मुझे नहीं लगता कि दूसरे बेबी के आने को लेकर हम घबरा रहे हैं या सीरियस महसूस कर रहे हैं।
अचानक से एक बेबी मेरे पास क्रॉल करते हुए आएगा और बोलेगा, हाय, और मैं कहूंगा, क्या, कहां से? हम बेबी को लेकर काफी कैजुअल हैं, साथ ही एक्साइटेड भी हैं। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन सच कहूं तो यह अच्छा भी होने वाला है। बेबी तैमूर संग घर में दौड़ लगाने वाला है और मैं खुश हूं।
ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)