करणी सेना के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी ,स्कूली बस पर किया हमला,कई स्कूल बंद

0 13

न्यूज डेस्क –संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं का हिंसक प्रदर्शन लगातार जारी है.वहीं तमाम विवादों और हिंसक प्रदर्शन के बीच भंसाली की फिल्म पद्मावत आज रिलीज हो रही है. 

Related News
1 of 1,065

करणी सेना के डर से गुरुग्राम के कई स्कूल आज और कल बंद रहेंगे. गुरुग्राम के कई नामी स्कूलों ने हिंसक प्रदर्शन को देखते हुई रविवार तक स्कूल बंद रखने का एलान किया है.बता दें कि बधुवार को गुरुग्राम के जीडी गोयनका स्कूल की बस पर करणी सेना के गुंडों ने हमला कर दिया था.जिसमें गुड़गांव के एक नामी स्कूल के 20-25 छात्र बाल बाल बच गए.इसके बाद ही इन स्कूलों ने बंद का फैसला लिया है. 

दरअसल पद्मावत फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भीड़ ने स्कूल बस पर हमला कर दिया. जी डी गोयनका वर्ल्ड स्कूल के छात्र अपने घर लौट रहे थे तभी करीब 60 प्रदर्शनकारियों ने लाठियों से बस पर हमला करते हुए ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा.ड्राइवर ने जब ध्यान नहीं दिया तो असमाजिक तत्वों ने पथराव किया. स्कूली बस के कर्मचारियों और टीचरों ने बच्चों को सुरक्षा के लिए सीट के भीतर छिप जाने और ड्राइवर से बस नहीं रोकने को कहा. बस के कुछ शीशे चटक गए.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...