न्यूज डेस्क — पाकिस्तान में गुरुवार को कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका हो गया। इस हादसे में 65 लोगों की मौत की खबर है जबकि 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह हादसा सिलेंडर फटने से हुआ। वहीं लोग अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से नीचे कूद भी गए। धमाके के बाद 3 बोगियों में आग लग गई। बता दें कि ट्रेन कराची से रावलपिंडी की ओर जा रही थी।
वहीं घायलों को मुल्तान के बीवीएच बहावलपुर और पाकिस्तान-इटालियन मॉडर्न बर्न सेंटर में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों को बेहतरीन चिकित्सा मुहैया कराने का निर्देश दिया।