छोटे पर्दे पर जल्द होगी कपिल शर्मा की वापसी, बिग बी होंगे साथ

0 13

मनोरंनज डेस्क — कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा पिछले काफी समय से छोटे पर्दे से गायब हैं. लेकिन फैंस के लिए अब एक अच्छी खबर आ रही है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 10’ के फाइनल एपिसोड में कपिल शर्मा नजर आने वाले हैं. इस बात की जानकारी खुद कपिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरीए दी है.

Related News
1 of 284

दरअसल केबीसी के सेट से अपनी और बिग बी की एक फोटो शेयर करते हुए कपिल ने लिखा “एक बार फिर कौन बनेगा करोड़ पति में जाने और बच्चन⁩ साहिब से मिलने का मौका मिला. आपके द्वारा दिए गये स्नेह और आदर के लिए बहुत बहुत धन्यवाद अमित जी. आप सच में महानायक हैं. कोटि कोटि प्रणाम.

बता दें कि कपिल शर्मा जल्द अपना कॉमेडी शो लेकर भी आ रहे हैं. इससे पहले द‍िसंबर में वो अपनी शादी रचाएंगे. मुंबई मिरर के अनुसार, कपिल अमृतसर में 14 दिसंबर को एक रिसेप्शन देंगे. शादी गिन्नी के होमटाउन फगवारा में होगी.

सूत्रों के अनुसार, बताया गया है कि शादी का समारोह 10 दिसंबर से शुरू होगा. इस दिन कपिल की बहन के घर पर माता का जागरण होगा. अगले दिन गिन्नी के होमटाउन में संगीत और मेहंदी की रस्म होगी. 12 दिसंबर को शादी के दिन मेहमानों के लिए फाइव स्टार होटल बुक किया गया है. इसके बाद 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन होगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...