नागिन के जहर का कपिल शर्मा ने ढूंढा तोड़, टॉप 5 में पंहुचा शो

0 24

मनोरंजन डेस्क — कपिल शर्मा शो में इन दिनों कॉमेडी डबल डोज देखने को मिल रहा है इसकी के चलते इस शो ने एक बार फिर बाजी मार ली है।

Related News
1 of 284

इस हफ्ते टीवी सीरियल्स के बीच टीआरपी की रेस काफी तगड़ी रही। पिछले हफ्ते ये शो 5वें नंबर पर था लेकिन इस बार एक पायदान की बढ़त हासिल करते हुए यह शो अब चौथी पोजिशन पर आ गया है।जहां एक तरफ कपिल शर्मा ने टॉप 5 में धमाकेदार वापसी की तो वहीं दूसरी तरफ सबको चौंकाते हुए टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ इस हफ्ते नंबर वन साबित हुआ। 

वहीं नागिन का जहर एक बार फिर से दर्शकों पर चढ़ना शुरू हो गया है। सुरभि ज्योति, पीरल वी पुरी और अनीता हसनंदानी स्टारर यह शो पिछली बार पांचवे स्थान पर रहा था लेकिन इस बार यह नंबर 3 पोजिशन पर आ गया है। जबकि दूसरे नंबर 2 पर इस हफ्ते ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ पहुंच गया है। इस शो पर दिखाया जा रहा है कि कुल्फी बस अपने पिता से मिलने ही वाली है। इस सस्पेंस ने लोगों की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं। जिसके चलते शो की टीआरपी धीरे-धीरे ऊपर जा रही है।

धीरज और श्रद्धा स्टारर शो कुंडली भाग्य में इस हफ्ते भी भारी गिरवट देखने को मिली। इन दिनों इस शो में शर्लिन और पृथ्वी के बीच तकरार चल रही है।लेकिन नागिन के जहर से बच नहीं सका। पिछली बार यह शो नंबर 3 पर था जो इस बार खिसकर 5वें नंबर पर आ गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...