कपिल ने पत्रकार को भेजा नोटिस,माफी मांगने के लिए दिया एक सप्ताह का समय 

0 15

मनोरंजन डेस्क — मशहूर कॉमेडिन कपिल शर्मा इन दिनों डिप्रेशन से गुजर रहे है और वह इस डिप्रेशन की वजह मीडिया में छपने वाली उनके खिलाफ खबर को बताया जा रहा है।

Related News
1 of 281

दरअसल बीते महीने पत्रकार को गाली दिए जाने के एक ऑडियो कॉल वायरल होने के बाद कपिल शर्मा ने बुधवार को एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल ‘स्पॉटबॉय’ और उसके पत्रकार विक्की लालवानी को उनके अपमानजनक लेखों व उनके चरित्र हनन के लिए कानूनी नोटिस भेजा है।कपिल शर्मा ने इस नोटिस में लिखा है कि नोटिस मिलने के एक सप्ताह यानी सात दिन के अंदर ही सार्वजनिक रूप से बिना किसी शर्त के उनसे माफी मांगे।

यही नहीं कपिल ने प्रकाशन से आग्रह किया है कि उनके खिलाफ अपमानजनक बयानों,खबरों का प्रसारण न किया जाएं और साथ ही मीडिया के सभी मंचों से इन सभी अपमानजनक सामग्री को तत्काल हटा दी जाए। वहीं कपिल के वकील तनवीर निजाम ने कानूनी नोटिस भेजे जाने की पुष्टि की और कहा कि “विक्की लालवानी के ‘स्पॉटबॉय’ पर लिखे लेखों में जानबूझकर मेरे मुवक्किल को बदनाम किया गया।हमने सात दिनों के अंदर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। ऐसा नहीं होने पर हम दोनों (संस्थान व पत्रकार) के खिलाफ दीवानी व आपराधिक प्रक्रिया शुरू करेंगे”।

गौरतलब है कि यह विवाद बीते महीने तब शुरू हुआ था जब कपिल द्वारा पत्रकार विक्की लालवानी को गाली दिए जाने के एक ऑडियो कॉल को सार्वजनिक किया गया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...