Kanya Pujan 2023: महानवमी पर CM योगी ने पांव पखार किया कन्या पूजन

0 131

Shardiya Navratari, Kanya Pujan 2023- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शारदीय नवरात्रि की महानवमी तिथि पर हर साल की तरह कन्या पूजन किया। सीएम योगी गोरखपुर के गोरक्षपीठ पहुंचे जहां उन्होंने कन्याओं के पैर धोए, उनके माथे पर तिलक लगाया और उन्हें लाल चुनरी पहनाई। इसके बाद कन्याओं को विधिवत अपने हाथों से प्रसाद खिलाया गया। सीएम योगी की कन्या पूजन की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें वह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कन्या पूजन करते नजर आ रहे हैं। पूजन के बाद भोजन परोसते समय सीएम योगी बच्चों से निरंतर संवाद और ठिठोली भी करते नजर आए।

cm-yogi-Kanya-Pujan-2023

दरअसल, मातृशक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा और सम्मान रखना गोरक्षपीठ की परंपरा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान के लिए अनेक योजनाएं चलाकर इस परंपरा का विस्तार किया है। मातृशक्ति के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत करते हुए सीएम योगी ने सोमवार को शारदीय नवरात्रि की महानवमी तिथि पर गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार कन्या पूजन किया।

ये भी पढ़ें..Ayodhya: CM योगी ने किया मिशन महिला सारथी लॉन्च, 51 बसों को दिखाई हरी झंडी

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, आरती उतारी, चुनरी ओढाई, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया। साथ ही दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।

Related News
1 of 846

CM Yogi Adityanath kanya pujan

पूजा के बाद योगी ने इन कन्याओं को अपने हाथों से मंदिर की रसोई में बना ताजा भोजन परोसा। मुख्यमंत्री ने इन नौ कन्याओं के अलावा बड़ी संख्या में पहुंचे बालक-बालिकाओं का भी पूजन और आरती की. सभी को श्रद्धापूर्वक भोजन कराया गया तथा उपहार एवं दक्षिणा दी गयी। मुख्यमंत्री ने आदर और स्नेह की भावना के साथ बारी-बारी से नौ कन्याओं और बटुक भैरव के पैर धोए और पूजा की।

इस दौरान सीएम के हाथों दक्षिणा पाकर ये बच्चियां काफी खुश नजर आईं। पूजा के बाद बालक-बालिकाओं को अपने हाथों से भोजन परोसते हुए सीएम लगातार बातें करते रहे। इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी भी बच्चे की थाली में प्रसाद की कमी न हो। इसको लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे। इससे पहले सीएम योगी ने सुबह पूजा सत्र के दौरान मंदिर के शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से पूजा की।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...